भारत के तूफ़ानी बल्लेबाज Rinku Singh का रिश्ता हुआ ,सांसद Priya Saroj से
भारतीय तूफ़ानी बल्लेबाज Rinku Singh की होने वाली दुल्हनिया सांसद Priya Saroj होगी । आपको बता दें की Priya ने BJP के नेता कद्दावर को हराकर सांसद बनी और उन्हे ये राजनीति बिरासत में मिली है ।
England के खिलाफ t20 सीरीज से पहले भारतीय फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली। तूफानी भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह का समाजवादी पार्टी से मछली शहर सीट की सांसद Priya Saroj के साथ सगाई हो गई है। ऐसे में रिंकू सिंह के फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनियां कौंन हैं। और उनकी पढ़ाई कहां से हुई है।
t20 सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
England क्रिकेट टीम के खिलाफ t20 सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आई है । Indian क्रिकेट के Star बल्लेबाज Rinku Singh का समाजवादी पार्टी से मछली शहर की सांसद Priya Saroj के साथ सगाई हो गई है। इसके बीच रिंकु सिंह के फैन्स के मन मे यह सवाल उठने लगा है, की रिंकू की होने वाली दुल्हनिया कोन है ।
Indian क्रिकेट के Star बल्लेबाज Rinku Singh की दुल्हनिया
Indian क्रिकेट के Star बल्लेबाज Rinku Singh की दुल्हनिया प्रिया सरोज सिर्फ 25 साल की उम्र मे सांसद बन गई थी । प्रिय सरोज की बात करे तो , उन्हे जो राजनीति मिली थी वो बिरासत की राजनीति थी । वह 25 की उम्र मे ही सांसद बन गई ।
2024 के लोकसभा चुनाव मे समाज वादी पार्टी ने युवा जनरेशन पर भरोसा जताया । इस भरोसे के कारण समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने Uttar Pradesh की मछली शहर की सीट से युवा नेता प्रिया सरोज को अपने चुनावों मे उतारा । प्रिया सरोज ने बीजेपी के नेता कद्दावर को हराकर सांसद की सीट हासिल की थी ।
पिता ने भी तीन बार जीता सांसद
- Priya Saroj के पिता तूफ़ानी सरोज भी राजनीति मे बहुत तेज है ।
- प्रिया सरोज के पिता तूफ़ानी सरोज मछली शहर के लोकसभा सीट से 3 बार सांसद रहे ।( साल 1999,साल 2004,साल 2009,मे )
- तूफ़ानी सरोज के बाद इनकी राजनीति को प्रिया सरोज आगे बड़ा रही है ।
- प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को बनारस मे हुआ है ।
- प्रिया सरोज ने दिल्ली की University से पड़ाई की है , ओर Amity University Noida से उन्होंने LLB की पड़ाई की है ।
California के जंगलों से फैली आग आखिर कैसे ?
तूफ़ानी सरोज ने इन खबरों को बताया झूठा
Priya Saroj ओर रिंकू सिंह की सगाई को प्रिया के पिता तूफ़ानी सरोज ने कहा है की अभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है । अभी बेटी प्रिया सरोज की रिश्ते की बात चल रही है । इन खबरों को रोक जाय , क्योंकि रिश्ते की खबर को ऐसे न फैलाए ।
22 January से खेलते नजर आएंगेRinku Singh
Rinku Singh England के खिलाफ t20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इसकी शुरुआत 22 January से होगी। इस दौरान India and England के बीच 5 t20 International होंगे। अब देखना ये है की रिंकू सिंह इस t20 series मे कैसा प्रदर्शन करते है ।
India बनाम England t20 सीरीज का schedule
पहला t20 : 22 January- ईडन गार्डन, कोलकाता
दूसरा t20 : 25 January- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
तीसरा t20 : 28 January- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
चौथा t20 : 31 January- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
पांचवां t20 : 2 February- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
तो फिर आप किस चीज के लिए जादा exited है रिंकू की सगाई के लिए याफिर उसकी शादी के लिए क्योंकि होने दोनों काम है । रिंकू सिंह की किस्मत इतनी अच्छी रही है की उनका luck पहले cricket की दुनिया मे चला और फिर अब राजनीति मे भी ।