Ratan Tata का वारिस कौन होगा ?

 

(1.)  86 साल की age और कोई वारिस न होने के कारण रतन टाटा की सम्पत्ति को कोन संभालेगा ,

(2.)  33.7 ट्रिलियन रुपये के टाटा के इस empire का मालिक कोन होगा ? ,

(3)   नोएल नाम का ये आदमी कोन है जिसे रतन टाटा की सारी सम्पत्ति देने का प्लान चल रहा है ,

(4)   रतन टाटा की चार girlfriend थी लेकिन इनमे से किसी के भी साथ उनकी शादी क्यू नहीं हुई

Ratan Tata की death कैसे हुई ?

पिछले कुछ time से बीमार चल रहे भारत के businessman रतन टाटा की death हो चुकी है। बड़ती हुई उम्र की वजह से उन्हें 7 octobar 2024 को मुंबई के ब्रीच कैंडी hospital में भर्ती कराया गया था जहां 9 october 2024 को उनकी death हो गई । रतन टाटा की death के बारे मे सुनते ही पूरा देश शोक मे चला गया | उनके जाने से एक ऐसा खालीपन पैदा हो गया है, जो कभी नहीं भर पाएगा। रतन टाटा ने अपनी सारी जिंदगी देश के नाम कर दी।

Ratan tata dead pictures

सादगी भरी जिंदगी जीने वाले रतन टाटा बड़े दरियादिल थे, और करोड़ों लोगों की प्रेरणा रहे। लेकिन वह खुद आजीवन अकेलेपन का शिकार रहे। रतन टाटा ने न तो कभी शादी की और ना ही बच्चे के बारे मे सोचा  ।

आखिर Ratan Tata का  वारिस कौन होगा?

Ratan Tata की 86 साल age और कोई भी वारिस न होने के कारण रतन टाटा की Property को कौन संभालेगा इस पर अभी भी suspense है। कुछ सवाल अभी भी उठ रहे है जैसेकी

Q1-   33.7 trillion रुपये के Tata के इस empire को कौन संभालेगा?
Q2 – आखिर टाटा group का वारिस कौन होगा ?
Q3-  400 billion dollars  के Group को आगे कौन चलाएगा ?

आइए आगे इन सवालों के जवाब discover करने की कोशिश करते हैं.

Ratan जी की लोग कितनी इज्जत करते थे

Tata Group  के chairman  रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे .  ये तो लगभग सभी लोगों को पता होगा  की वह ना केवल एक Business tycoon थे बल्कि अपने  काम के लिए भी जाने जाते थे. बीते कुछ सालों से youth को encouraged करने के लिए उनके Startup’s में भी investment  कर रहे थे. 142 करोड़ की population वाले देश भारत में कोई ऐसा नहीं था जो उनसे नफरत करता हो. इतनी Respect शायद ही किसी Business को मिला हो. अब उनके death के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनके बाद कौन? आएगा

Ratan tata images

टाटा ग्रुप में सक्सेशन प्लान यानि की उनका वारिस कौन होगा इसको लेकर देश के सब लोगों में काफी curiosity बनी हुई है. देश की 140 करोड़ जनता सिर्फ यही जानना चाहती है कि इतने बड़े Empire को Lead कौन करेगा?

Tata group  में succession plan

Tata group  में succession plan अच्छी तरह से Established है. एन चंद्रशेखरन 2017 से होल्डिंग कंपनी Tata Son’s के chairman के रूप में काम कर रहे है. Ratan Tata जी के परिवार मे सभी mambers अलग-अलग buissness को लीड कर रहे हैं. future में टाटा ग्रुप की कमान संभालने के लिए कई लोग हैं.

 

Ratan Tata family

नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन से जन्मे नोएल टाटा,ओर ये  रतन टाटा के सौतेले भाई हैं। यह पारिवारिक संबंद नोएल टाटा को रतन टाटा की संपत्ति को हासिल करने के मामले में पहले नंबर पर आते है। हालांकि, उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए नोएल टाटा के तीन बच्चों में से किसी एक पर भी जिम्मेदारी दी जा सकती है। Noel Tata के 3 बच्चों में माया टाटा, नेविल टाटा और लिया टाटा शामिल हैं।

माया टाटा: 34 साल की माया ने टाटा group के अंदर रहकर काफी अछि progress की है । माया ने अपनी study बेयज बिजनेस स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरविक करी है माया ने टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड और टाटा डिजिटल में Important role हैं। टाटा न्यू ऐप को लॉन्च करने में भी माया का Important role था। यह उनकी strategic , sharpness और नजरिये को दिखाता है। 32 साल के नेविल टाटा family Business में गहराई से शामिल हैं।

नेविल टाटा: अब बात करते है नेविल टाटा की ये 32 साल के है ओर ये  family business में Active है . Toyota Kirloskar Group की Mansi  Kirloskar से शादी करने वाले नेविल ट्रेंट Limited  के तहत आने वाली कंपनी Star बाज़ार के head  हैं.

लिआ टाटा: 39 साल की लिआ टाटा,  Tata Group के Hospitality sector में अपनी छाप छोड़ रही हैं. spain के IE बिजनेस स्कूल से पढ़ी लिआ टाटा ने ताज होटल रिसॉर्ट्स और पैलेसेस में अछि positions पर काम किया है. इस समय Hospitality Industry में Tata Group की मौजूदगी को बढ़ाते हुए, लिआ टाटा Indian Hotel  कंपनी को संभाल रही हैं.

Ratan Tata Brother

इन सब के अलावा, रतन टाटा के एक छोटे सगे भाई भी हैं जिम्मी टाटा। जो हमेशा सुर्खियों और टाटा समूह की activities से दूर रहते है।
दूसरी ओर, हाल ही के दिनों में शांतनु नायडू रतन टाटा के सबसे यंग जनरल मैनेजर और भरोसेमंद साथी रहे हैं। उन्हें टाटा ग्रुप मे क्या role मिलेगा इसपर भी सबकी नजर रहेगी।

Ratan Tata Story

रतन टाटा ने शादी क्यों नहीं करी

एसा नहीं है की रतन टाटा को प्यार नहीं हुआ उन्हे 4 बार प्यार हुआ है । रतन टाटा ने शादी, बच्चों और जिंदगी के खालीपन को लेकर एक बार Actress Simi Grewal को बताया था। आपको ये जानकार हैरानी होने वाली है की Ratan Tata ने Simi Grewal को Date किया थाओर दोनों relationship में भी थे. यह बात  खुद simi ने साल 2011 में etimes को दिए Inteview में कहा था। लेकिन कुछ समय बाद उनका रिश्ता टूट गया। हालांकि, रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल breakup के बाद भी अच्छे दोस्त रहे। रतन टाटा जब Simi Grewal के Show  Rendezvous with Simi Garewal में आए थे, तो वहाँ उन्होंने कहीं सारी बाते करी थी.

शादी पर Ratan Tata का कहना था

Simi Grewal ने अपने show मे रतन टाटा से पूछा था कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं करी ? इस पर जवाब देते हुए  रतन टाटा ने कहा था, ‘बहुत सारी एसी चीजें हुईं, जिन्होंने मुझे शादी करने से हमेशा के लिए रोक दिया था । Ratan Tata यह भी कहा की मेरी Timing सही नहीं रही और फिर काम में इतना Busy हो गया कि Time ही नहीं रहा। मैं कई बार शादी करने के लिए नजदीक पहुंचा, पर बात नहीं बनती थी।’

Ratan Tata को कितने बार प्यार हुआ

Ratan जी  ने बताया कि उन्हें 4  बार Love हुआ और बात शादी तक भी पहुँच गई थी, लेकिन किसी ना किसी वजह से शादी की बात बिगड़ जाती थी । रतन टाटा बोले की , ‘कई बार ऐसा भी  होता है कि मुझे पत्नी या family ना होने के कारण अकेलापन महसूस जरूर होता है। ओर कभी-कभी मैं इसके लिए तरसता भी हूं। लेकिन मैं कभी-कभी इस बात की आजादी के मजे भी  लेता हूं कि मुझे किसी और की भावनाओं या किसी और की फिक्र नहीं करनी पड़ती ।

vikrant masssey ने क्यों करी retirement की announcement

दादी की वजह से नहीं हुई शादी

वहीं,  Ratan Tata ने ‘Humans of Bombay” को दिए Interview  में एक बार अपने पहले Love के बारे में बात की थी। उनका कहना  था की , ‘मैं los angeles में था। मुझे प्यार हुआ और मेरी लगभग शादी होने वाली थी। लेकिन उसी समय, मैंने वापस जाने का फैसला  ले लिया था, क्योंकि मैं लगभग 7 साल से अपनी दादी से दूर था।’

Ratan Tata  ने आगे कहा था, ‘दादी की तबीयत ठीक नहीं थी। इसलिए मैं उनसे मिलने के लिए वापस आया और बहुत सोचा कि जिससे मैं शादी करना चाहता हूं, वह मेरे साथ भारत आएगी लेकिन साल 1962 के india and china war के कारण, उसके माता-पिता उसके इस कदम से खूश  नहीं थे और फिर ये रिश्ता भी टूट गया।

Ratan tata net worth

Reports की माने तो रतन टाटा जी का empire अगस्त 2024 तक Tata Group  की सभी कंपनियों का Combined Market Cap करीब  400 अरब Dollar  यानी करीब 35 लाख करोड़ रुपए है. अगर अभी के समय की बात करें तो  29 कंपनियां share market  में Listed है. Tata की Group की सबसे बड़ी कंपनी Tata Consultancy है. कंपनी का  Market Cap  9 अक्टूबर 2024 तक 15,38,519 करोड़ रुपए है. Market Cap के हिसाब से  TCS देश की दूसरी सबसे बड़ी और भारत  की सबसे बड़ी IT कंपनी है. रतन टाटा के Leadership में ही टीसीएस में सबसे ज्यादा Growth देखने को मिली और Infosys और Wipro जैसी बड़ी iT कंपनियों को पीछे छोड़ कर  नंबर 1 बन गई.

watch and listen in video format :

follow us on facebook link is given below :
https://www.facebook.com/worldstory128

Leave a Comment