Ranveer Allahbadia की Biography और downfall
INTRODUCTION:-
आज हम बात करने वाले हैं भारत के सबसे मशहूर यूट्यूबर्स, पॉडकास्टर्स और डिजिटल एंटरप्रेन्योर Ranveer Allahbadia की। इन्हें आप “BeerBiceps” के नाम से भी जानते होंगे। रणवीर ने सिर्फ एक यूट्यूब चैनल से शुरुआत करी थी और आज ये एक डिजिटल दुनियाँ के मालिक हैं। Ranveer Allahbadia ने कुछ ही समय में बहुत कुछ हाँसील किया है और साथ ही उन्होंने अपना downfall भी देखा है । इनकीं कहानी न सिर्फ inspirational है, बल्कि यह साबित भी करती है कि अगर आप अपने पैशन को फॉलो करें, तो कुछ भी हासिल कर सकते हो लेकिन अगर वो personality सही नहीं है तो ग्वाया भी सकते हो । तो चलिए, शुरू करते हैं!
Ranveer Allahabadia family Background
Ranveer Allahbadia जिन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचा के रखा हुआ है इनका जन्म 2 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनका परिवार मेडिकल फील्ड से जुड़ा हुआ है। यानीकी Ranveer के family मे जादातार लोग doctors ही है, उनके पिता, डॉ. गौतम अल्लाहबादिया, एक फेमस IVF स्पेशलिस्ट हैं, और उनकी माँ, डॉ. स्वाति अल्लाहबादिया, एक गायनोकोलॉजिस्ट हैं। उनकी बहन, अकांक्षा अल्लाहबादिया, भी एक डॉक्टर हैं। इसे कहते है solid family background मतलब इनके परिवार में सब कमाने है ,
Ranveer Allahabadia Education
अगर बात करे रणवीर की तो, इन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से करी। इसके बाद, उन्होंने द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में बीई की डिग्री हासिल की। लेकिन , इंजीनियरिंग की पढ़ाई के चलते ही उनका interest फिटनेस और कंटेंट क्रिएशन में आगया और इसी मे ही अपना career बनाना चाहते थे, और ऐसा इन्होंने करके भी दिखाया है ।
लेकिन अब इनकी किस्मत ने इनका साथ छोड़ दिया है क्योंकि India’s got latent के show पर इनके कडवे बोल लोगों के दिल मे बहुत गहरे चुभे है, इसलिए लोगों ने अब इनका साथ देना छोड़ दिया है । और साथ ही ये अब india की government के निशाने पर भी आगए है । Ranveer Allahabadia का पासपोर्ट भी सुप्रीम कोर्ट ने जप्त कर लिया, ताकि वो india से बाहर ना जा सके ।
Ranveer Allahbadia को Health problems
खैर जो भी हो रणवीर का बचपन बहुत जादा दिक्कतों से गुजरा हाई , जिसमे मोटापे और health problems से जुड़ी दिक्कतें थी। 16 साल की उम्र में उनकी गॉलब्लैडर सर्जरी हुई, जिसने उन्हें फिटनेस की ओर मोड़ दिया। कॉलेज के दिनों में उन्हें शराब की लत और एकेडमिक प्रेशर का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और फिटनेस को अपना मिशन बना लिया।
BeerBiceps कैसे लॉन्च किया ?
फिर उसके बाद 2015 में, रणवीर ने अपना यूट्यूब चैनल “BeerBiceps” लॉन्च किया। शुरुआत में यह चैनल फिटनेस टिप्स, वर्कआउट रूटीन और हेल्थ एडवाइस पर फोकस करता था। उस समय उनकी पर्सनल स्टोरी और रिलेटेबल कंटेंट ने लोगों का दिल जीत लिया था, और उनके चैनल ने बहुत ही काम टाइम मे peek पकड़ी और लाखों सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए।
जैसे जैसे समय बीता रणवीर ने समय के साथ, अपने कंटेंट को डायवर्सिफाई किया। उन्होंने लाइफस्टाइल, मेंस ग्रूमिंग, सेल्फ-इम्प्रूवमेंट और मेंटल हेल्थ जैसे टॉपिक्स को कवर करना शुरू कर दिया । 2018 में, उन्होंने “The Ranveer Show” नाम से एक पॉडकास्ट लॉन्च किया, जहाँ उन्होंने सद्गुरु, किरण बेदी और अभिषेक बच्चन जैसी हस्तियों के साथ गहरी बातचीत की। यह पॉडकास्ट अब भारत के टॉप शोज़ में से एक बन गया था ।
Ranveer allahbadia के Businesses
आपको हम बता दें की Ranveer Allahbadia अब सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर नहीं हैं, बल्कि एक Successful एंटरप्रेन्योर भी हैं। उन्होंने 2018 में “Monk Entertainment” नाम की एक डिजिटल मीडिया एजेंसी की co-founding करी, जो इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग और कंटेंट प्रोडक्शन में माहिर है। इसके अलावा, उन्होंने “Level Supermind” नाम का एक मेंटल फिटनेस ऐप भी लॉन्च किया, जो यूजर्स को मेडिटेशन और कॉग्निटिव एक्सरसाइजेज़ के जरिए मेंटल हेल्थ को improove करने में मदद करता है।
India’s got latent controversy
लेकिन कही लोगों को लगता है की Ranveer Allahbadia का downfall शुरू हो चुका है, वो इसलिए क्योंकि रणवीर ने india’s got latent मे समय रैना के साथ एक शो किया था, जिसके वजह से वो controversy मे फस गए । अब कुछ लोगों का कहना ये भी है की उनका youtube चैनल अब dead हो जायगा और वो रोड पर आजाएंगे । लेकिन उन लोगों को क्या पता है की Ranveer के background मे इतने business चल रहे की वो कभी रोड पर नहीं आ सकते ।
Arvind Kejriwal: दिल्ली के चुनाव में क्यों हारे ?
Ranveer allahbadia net worth
अगर Ranveer Allahabadia की नेट वर्थ की बात करें तो 2025 तक, रणवीर की नेट वर्थ लगभग 60-70 करोड़ रुपये की है। उनकी कमाई के main source यूट्यूब एड रेवेन्यू, ब्रांड कॉलैबोरेशन और उनके बिजनेस वेंचर्स हैं।
Ranveer allahbadia youtube earnings
उनके यूट्यूब चैनल्स से हर महीने लगभग 35 लाख रुपये कमाए जाते हैं। देख रहे हो आप, वो सिर्फ youtube के ads से ही 35 लाख रुपए महीने के कमाते है, लेकिन कुछ लोग अपने चैनल को भी monetize नहीं कर पाते है कमाना तो बहुत दूर की बात है उन्ही मे से हम भी है ।
Ranveer Allahabadia ने कई controversies का भी सामना किया है। अगर अभी 2025 की बात करें तो, “India’s Got Latent” के शो में उनके एक सवाल ने बवाल मचा दिया, जिसके बाद उन पर FIR भी हुई। इसके अलावा, उनके कुछ बयानों को sexist और objectionable माना गया।
Ranveer Allahabadia के Awards
Ranveer Allahbadia को 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “Disruptor of the Year” का नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड मिला। इसके अलावा, उन्हें 2020 में बिजनेस वर्ल्ड द्वारा यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड से भी नवाजा गया।
Ranveer Allahbadia की कहानी हमें सिखाती है कि अगर आप अपने सपनों पर विश्वास रखें और मेहनत करें, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उन्होंने न सिर्फ एक सफल करियर बनाया, बल्कि लाखों लोगों को Inspired भी किया। अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर करें, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।