South korea मे कैसे हुआ प्लेन क्रैश
south korea के इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर एक हवाई विमान लैन्डिंग के समय एक खतरनाक घटना का शिकार हो गया इस हादसे मे करीब 179 यात्री की मौत बताई जा रही है इस घटना के बारे मे जब जानकारी जुटाई तब पता लगा की इस घटना का कारण लैंडिंग गियर की खराबी है । लेकिन अब इस घटना के बारे मे कई तरह की चरचाएं सामने आ रही है ।
Note :-
1- south korea मे जेजू नाम का हवाई विमान को इस हादसे का शिकार बताया जा रहा है ।
2- इस हादसे मे 181 मे से 179 यात्री की मौत का आखड़ा सामने आया है ।
3- तकनीकी की खराबी के कारण ये हादसा हुआ ।
airplane crash : अजरबैजान इयरलांइस का E190 plane हुआ crash
हवाई विमान मे कितने यात्रियों की मौत
south korea के मुआन International Airport पर Sunday ओ एक भयानक हवाई विमान हादसा हुआ है । इस हादस को देश का सबसे खतरनाक हादसा बताया जा रहा है । न्यूज अजेंसी की माने तो हवाई विमान मे कुल 181 यात्री सफर कर रहे थे जिसमे से 179 यात्री की मौत पर ही मौत हो गई , बताया जा रहा है की हवाई विमान मे 181 यात्रियों ने उड़ान भरी थी । लेकिन 179 यात्रियों की वो आखरी उड़ान बन गई
यह हादसा रविवार की सुबह को हुआ था । इस विमान मे केवल 2 लोगो को ही बचा पाए थे । जेजू फ्लाइट नंबर 7C2216 है , जब बेकॉक से हवाई विमान आ रहा था ,तभी अचानक हवाई विमान आग के गोले मे तब्दील हो गया । हालांकि लोगों को अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है की हवाई विमान आग के गोले मे केसे बदल गया ।
हवाई विमान आग के गोले मे केसे बना
south korea के मीडिया ने बताया है की ये हवाई विमान दो इंजन , बिना लैन्डिंग गियर का था । हवाई विमान मे लैन्डिंग गियर न होने के कारण रनवे से फिसला ओर एक दीवार से जा टकरा ,ओर फिर आग के गोले मे तब्दील हो गया ।
वहाँ fire engine के प्रमुख ने कहा कि एक पक्षी के टकराना या मौसम का खराब होना भी इस घटना का एक हिस्सा हो सकता है मुआन fire engine ए प्रमुख नाम, ली जियोंग – ह्यून,ने कहा की इस plane crash घटना का कारण पक्षी का टकराना भी हो सकता है ओर मौसम का खराब होना भी इस घटना का हिस्सा हो सकता है ।
Plane crash का क्या है कारण था
south korea के समचसर अजेंसी योनहाप नाम ने अधिकारियों के तरफ से बताया की लैन्डिंग गियर के खराबी के कारण इस हादसे की बजह हो सकती है एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा की ,लैन्डिंग गियर के कारण जो हवाई विमान मे खराबी हुई उस खराबी के कारण हवाई विमान को लेंड करने की कोशिश की गई पहली कोशिश की तों फेल हो गई ऐसा लग रहा था , की हवाई विमान रनवे के खतम होने तक वह अपनी गति को कम नहीं कर पाया , ओर एयरपोर्ट के बाहर की दीवार के कोने पर जा टकरा ।
हवाई विमान के क्रेश होने का कोई खास सबूत नहीं मिल पाया ओर नहीं इसके बारे मे कोई ठोस कारण पता नहीं चल पाया । इस हवाई विमान की घटना के बारे मे अधिकारियों के व्यान का इंतजार कर रहे । अधिकारियों का कहना है की जेसे ही कुछ ठोस सबूत या कोई फुटेज मिलती है , घटना की जांच मे जेसे ही पता चलेगा तब इस बताया जायगा की केसे ओर क्यों हुआ ये घटना ।
south korea के Fire Station के बयान से पता लगा है कि इस घटना मे जो यात्री बचाये थे वो एक यात्री थे ओए एक पायलेट समूह के सदस्य को बचाया गया ।
South korea Airport के अधिकारियों ने क्या कहा ?
एयरलाइन के अधिकारियों का कहना है की हवाई विमान के पीछे वाले हिस्से से यात्रियों को बचाया गया है , क्योंकि हवाई विमान का आगे का हिस्सा पूरी तरह से रख मे बदल गया था । हवाई विमान मे जो यात्री थे वो अलग अलग जगह के लोग थे जिसमे से 173 यात्री south korea के थे ओर दो यात्री Thailand के थे ।
इस घटना के बाद, जेजू एयर , ने भी इस घटना के कारणों पर बात नहीं की । एयरलाइन की तरफ से जेजू एयर का एक बयान , उन्होंने कहा की -हम जेजू एयर अपना सिर झुका के उन सभी से क्षमा मांगते है जिनका मुआन Airport पर हुए घटना मे नुकसान हुआ है , हम इस घटना के बारे मे जल्द स जल्द अपनी प्रतिक्रिया देंगे ।