OYO में Unmaried Couple की NO – Entry , नए साल मे बदल गए पुराने नियम
OYO ने अपनी नए साल की Guidelines मे जारी करते हुए कहा है की , हमने इस नए साल मे अपने नियम मे बदलाव किया है । इस नियम के तहत हमने फैसला किया है की जो भी कपल Unmarried Couple होगा , उनके एंट्री पर ओयों से जुड़े होटलों ने NO – Entry का बोर्ड लगा दिया है । ओर इसकी शुरुवात हम मेरठ से करेगे ।
ओयों (OYO) की मदद के कारण से भारत के किसी शहर मे भी Hotel ढूँढना ओर उस Hotel मे रहना बहुत आसान हुआ था । लेकीन OYO नाम की इस कंपनी ने इस साल 2022 मे नए रूल लागू कीये है । इस नए नियम के तहत Unmarried Couple या बिना शादी वाले कपल को होटल मे कमरा नहीं मिलेगा ।
आज तक इस कंपनी के होटल मे सस्ते मे कमरा मिल जाता था , लेकीन इस साल से ऐसा नहीं होगा । क्योंकि कंपनी ने इस पर रोक लगाने का फैसला लिया है । ओर ये नए नियम उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से लागू किया जायगा ।
मेरठ से होंगे नए नियम की शुरुवात
ओयों (OYO) ने 2025 मे एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा , की ओयों (OYO)से जुड़े होटल मे उन Couples की NO – Entry पर रोक लगाने का फैसला लिया है जो बिना शादी के कपल्स है ।
कंपनी के कहना है की अगर कपल्स को कमरा चाहिए होगा तो उन्हे अपने शादी के सबूत या अपने रिश्ते का प्रमाण दिखाना होगा , ओर इस नियम की शुरुवात सबसे पहले Meerut( मेरट) शहर से की जा रही है, ओर बताया जा रहा है की ओयों से जुड़े होटलो को इस नियम को लागू करने के निर्देश दिए गए है ।
रिश्ते का प्रमाण है जरूरी
ओयों (OYO) की जो उपडेटेड Guidelines मे कंपनी ने साफ साफ कहा है , की Online Booking करने वाले ओर बाकी के जोड़ों को अब Check-In करते समय आइडी के साथ अपने रिश्ते के प्रमाण भी दिखाना होगा । उसके बाद मे ही आगे की कारवाही की जायगी ।
इसके साथ ही कंपनी के Guidelines के तहत इस नए नियम को मेरट शहर से लागू करेगे ओर वांह के फीडबैक को देकते हुए इस नियम को बाकी शहरों मे भी इसे लागू करने के निर्देश दिए जाएंगे । कंपनी के Guidelines के अनुसार देखा जाय तो उनका कहना की मेरट के फीडबैक अगर सही रहा तो हम इस नियम को बाकी के शहरों मे भी लागू करेगे ।
क्या थी बजह इस नियम को लाने की
मीडिया की रेपोर्ट्स की माँने तो उनका कहना है की , लोकल लोगों ओर सोसाइटी के लोगों ने इस कंपनी से संपर्क किया , मेरट समेत कुछ ओर शहरों के लोगों ने अपील की थी किं बिना शादी वाले जोड़ों को कमरे ना दिए जाए । इसी बात को लेकर कंपनी ने अपनी Guidelines मे ये बड़ा बदलाव किया है ।
कंपनी ने ये जो कदम उठाया है ये कदम उनके ऑनलाइन बुकिंग के लिए फायदेमंद भी हो सकता है । क्योंकि अब वो लोग कमरा लेंगे जो लबे समए तक लिए कमरा ले सके ।
Mukesh chandrakar की लाश ठेकेदार ने पानी की टंकी मे डाल दी ।
भारत ही नहीं , कई देशो मे है कारोबार
ओयों के वेबसाइड से मिली जानकारी का अनुसार ,इस कंपनी का बिजनेस भारत मे ही नहीं बल्कि देश विदेश मे भी फैला हुआ है । मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी करीब 30 से ज्यादा देशों मे ओयों नाम के होटल ओर होम स्टे की सर्विस परोवाइड करती है ।
इस कंपनी का नेटवर्क काफी देशों मे फैला हुआ है । इन सभी देशों मे इनकी करोड़ों की इनकम होती है
इस कंपनी के अंडर 1.50 लाख से ज्यादा होटल आते है, ओयों कंपनी की सेवाये- Indonesia, Malaysia, Denmark,America(US), Britain, Netherland, Mexico, Japan,Brazil, आदि देशों मे मजूद है ।