Nirmala Sitharaman ने 15 लाख रुपये तक के Taxpayers के लिए करी राहतभरी घोषणा
वित मंत्री Nirmala Sitharaman ने 1 फरवरी 2025 को सेंट्रल बजट मे से Middle Class के Taxpayers के लिए Tax मे छूट की घोषणा की है Middle Class के लोगों को थोड़ी राहत सांस मिली है
वित मंत्री Nirmala Sitharaman से उम्मीद लगाए है ।
वित मंत्री Nirmala Sitharaman से मिडिल क्लास के लोग बहुत उम्मीद लगाए बैटे है । हर साल जो लोग इस वेतन को भोगता है वो इंतजार करता है की कब थोड़ी छूट मिल जाए । इस साल भी येही हुआ की मिडिल क्लास के लोग इस छूट का इंतजार वित मंत्री Nirmala Sitharaman से अपनी सारी उम्मीदे लगाए हुए बैठे है लोगों की उम्मीद थी वित मंत्री Nirmala Sitharaman के उस व्यान पर जब 1 फरवरी को 2025 की बजट को पैश करेगी ।
Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार देखा जाय तो उन्होंने बताया है की ,सरकार मिडिल क्लास के लोगों को खासकर सालाना 15 लाख रुपये तक के आय भरने वाले लोगों के लिए राहत देने के लिय बिचार कर रही है । हो सकता है की 1 फरवरी को जो 2025 की बजट लिस्ट आए उसमे मिडिल क्लास के लिय राहत या कोई उनके फायदे की बात शामिल हो सकती है ।
Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार लिखा था की । जो आदेश आएगा उससे लोगों का खर्च को बड़वा देना नहीं था रेपोर्ट्स कहते है की लाइव मीटिंग में इस जानकारी की पष्टि हम भी नहीं कर सकते है ।
Benefits for Middile Class
वित मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा की अगर इस योजना को लागू किया जाता है तो लाखों करदाताओ को काफी फायदा हो सकता है । खासकर शहर के रहने वाले वो लोग जिनका जीवन सही तरीके से या जिनके पास पैसे की जायदा दिक्कत ना हो । Reuters की रिपोर्ट के अनुसार ,जीन लोगों का नाम 2020 के कर सूची ना हो ओर इस मामले का बहिष्कार ना कर रहे हो । वो लोग सभी इसके लिए जिम्मेदार होंगे ।
Tax options for income taxpayers
भारत के जो लोग कर देते थे उन लोगों के लिय अब दो ऑप्शन उपलब्द है , 1- पुरानी कर व्यवस्था ,2- नई कर व्यवस्था ।
1- पुरानी Tax व्यवस्था
पुरानी कर व्यवस्था के आधार पर देखे तो , बाकी खर्चे के अलावा के साथ किराये ओर बीमा मे छूट देने कि अनुमति है नई कर के हिसाब से देखा जाय तो जो लोग कर देने वाले थे उनका कर थोड़ा काम कर दिया है । जबकी जायतर लोगों की जो छूट थी उसे माफ कर दिया है । नई कर के हिसाब से देखे तो लोगों को अपने स्तिथि को देकते हुए अपना विकल्प चुनने का अधिकार है ।
2- नई Tax व्यवस्था
अगर 2020 की आयकर सूची देखी जाय तो उसमे लिखा है की जो 3 लाख रुपये तक के आय वाले लोग को कर मे छूट की राहत थी ओर 3 लाख से 7 लाख रुपये के बीच की आय पर 5 प्रतिशत का कर लगेगा , 7 लाख से 10 लाख रुपये के बीच की आय पर कम से कम 10 प्रतिशत कर लगेगा ओर 10 लाख से 12 लाख रुपये के बीच की आय पर 15 प्रतिशत कर लगेगा ओर फिर इसके अलावा देखे तो 12 लाख से 15 लाख रुपये के बीच के आय पर 20 प्रतिशत का कर लगेगा ओर अगर 30 लाख रुपये से ज्यादा का आय हो तो 30 प्रतिशत कर लगेगा ।
आय की Tax रकम
3 लाख तक | 0% |
3 लाख से 7 लाख | 5% |
7 लाख से 10 लाख | 10% |
10 लाख से 12 लाख | 15% |
12 लाख से 15 लाख | 20% |
15 लाख रुपये से आधिक पर | 30% |
पुरानी Tax व्यवस्था के अनुसार
पुरानी Tax व्यवस्था के अनुसार 2.5 लाख रुपये की आय पर कर से छूट दी गई है । ओर 2.5 लाख रुपये से ऊपर 5 लाख रुपये की आय तक हो तो 5 प्रतिशत का कर लगेगा । 5 लाख रुपये से ऊपर 10 लाख रुपये के आय पर 2 प्रतिशत कर लगाया जाता है जबकी 10 लाख रुपये से ज्यादा की आय पर 30 प्रतिशत का कर लगेगा ।
ये सूची Taxpayers की अलग अलग छूटो का फायदे उठाने की अनुमति देती है । जिसमे घर के कराये के साथसाथ बीमा प्रीमियम जेसे खर्चे के लिए बड़ी कटोती शामिल है ।
Dr. Manmohan Singh ने एम्स मे ली आखिरी सांस
रॉयटर्स की रिपोर्ट मे कहा गया है की जो कर कम करने वाली व्यवस्था से ज्यादा लोग नई कर व्यवस्था को चुनने के प्रोत्साहित हो रहे है । रिपोर्ट मे बताया गया है की भारत के पुरानी कर व्यवस्था आयकर का एक अच्छा हिस्सा , कम से कम 10 लाख रुपये कमाने वाला इंसान से आता है । पुरानी कर व्यवस्था के अनुसार इन कमाने वाले लोगों पर 20 %का कर लगाया जाता है । ओर जबकी नई आय वाले व्यक्ति को 10% का कर लगाया जाता है ।
Vibhavangal Anukkara Pvt Ltd के संस्थापक सिद्धार्थ मौर्य का ब्यान
Vibhavangal Anukkara Pvt Ltd के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मौर्य का व्यान सामने आया है की 1.5 Million रुपये तक की सालाना आय वाले इंसान के लिए खुद की मर्जी की आय की कटोती करने से middle class की खपत मे इसका बड़ाव मिल सकता है । जो बड़ती जीवन कि लागत से उत्साहा होता है ।
उन्होंने कहा था की इस प्रस्ताव से सरकारी कर्मचारी के नजरिया को दर्शाता है , क्योंकि यह middle class के मुद्दों से संबधित है ,
2025 का बजट
वित मंत्री Nirmala Sitharaman ने 1 फरवरी 2025 को सेंट्रल बजट को 2025 मे पेश कीये जाने की उम्मीद है जबकि जुलाई के महीने मे पेश कीये गए बजट को 2024 मे आयकर कानूनों मे कई बदलाव कीये गए है ।
follow on our social handles
https://www.facebook.com/worldstory128