आगे जानिए की क्रिसमस कब ओर क्यों मनाया जाता है । ओर जानिए की सेंटा क्लास ओर यीशु मसीह के बारे मे <<<<<<<<<<<<
Christmas का Santa Claus कौन है
Christmas के celebration मे santa claus की भूमिका बहुत खास होती है । खासकर बच्चों मे santa claus को लेकर ज्यादा खुशी ओर उत्साह रहता है हालांकि santa claus ओर Jesus के बीच कुछ खास संबंध नहीं है लेकिन फिर भी santa claus एक christmas का महत्वपूर्ण हिस्सा है । सेंटा claus को सेंट निकोलस या father of chrismas के नाम से भी जाना जाता है ।
ऐसा कहते हुए सुना है की sent निकोलस का जन्म तीसरी सदी मे तुर्किस्तान के Mayra नाम के शहर मे हुआ था । jesus की मौत के बाद लगभग 280 साल बाद santa claus का जन्म हुआ था उनकी Jesus के साथ कभी ना टूटने वाली आस्था थी ओर वह बहुत छोटी सी उम्र मे ही पादरी बन गए थे वह छोटे बच्चों से बहुत प्यार करते थे । वह उन्हे तोहफे मे कुछ ना कुछ उपहार देते रहते थे । उनका यही अच्छा ओर दयालु स्वभाव के कारण ही , उनके मरने के बाद यह माना जाता था की वह बच्चों को तोहफे देंगे ओर तब से ये ही परंपरा चालू हो गई ।
Marry Christmas को क्यों मनाया जाता है
Marry Christmas को 25 दिसंबर को दुनिया भर मे मनाया जाता है । Christmas ईसाई धर्म के लोग ही नहीं बल्कि बाकी सभी धर्म के लोग Christmas को बड़े ही धूम धाम से मानते है । माना जाता है की Christmas ईसाई धर्म के लोग इस त्योहार को Jesus के जन्म दिन के खुशी मे मानते है ।
NOTE <<<<< 25 दिसंबर को यीशु मसीह का जन्मदिन था इसी आधार पर क्रिसमस मनाते है ।
ईसाई धर्म के लोग जीसस क्राइस्ट को ईश्वर के वंश मानते है Christmas का नाम भी जीसस क्राइस्ट के आधार पर है जीसस क्राइस्ट की जन्मतिथि को लेकर इस वंश के लोगों की काफी अलग-अलग राय है । बाइबल मे भी इनके जन्मतिथि के बारे मे सही से कुछ भी नहीं बताया है
ईसाई धर्म के लोगों के बीच जब कथा सुनाई जाती है तब उसमे बताया जाता है की भगवान ने अपने दूत जिब्राइल (इसे गैब्रियल भी कहा जाता है) को एक लड़की के पास भेजा था उस लड़की का नाम , मरियम था जब जिब्राइल मरियम के पास पहुंचे तब उन्होंने बताया की जो बच्चा ईसाई धर्म मे जन्म लेगा उसका नाम जीसस क्राइस्ट होगा ओर उस बच्चे की पूजा पूरी दुनिया करेगी।
History of ईसा मसीह
बाइबिल मे बताई जाने वाली मान्यता के आधार पर देखे तो प्रभु इशू मसीह का जन्म इजरायल के शहर मे 4 ईसा पहले हुआ है। ईसा मसीह या यीशु का तालुक यहूदी धर्म से माना जाता है उनके पिताजी का नाम यूसुफ था ओर माँ का नाम मरियम था । कहा जाता है की भगवान के इशारे पर यूसुफ ने मरियम से शादी रचाई थी ओर कुछ साल बाद उनका एक बेटा हुआ ओर उसका नाम यीशु रखा था लोगों का मानना है की यीशु ओर उनके पिताजी पेशे से बढ़ई थे ।
यीशु बचपन से ही अपने पिताजी के काम मे हाथ बटाते थे ओर 30 साल की आयु तक आते आते यीशु ने ज्ञान को प्राप्त कर लिया ओर फिर उन्होंने सारी चीजे त्यागने के बाद उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए काम शुरू कर दिया ।
उन्होंने जगह जगह गाँव, शहरों, मे जाकर लोगों को समझाया लेकिन ये सारी चीजे देखकर यहूदी धर्म के लोगो को अच्छा नहीं लगा ओर फिर उन्हे सजा सुनाई ओर Good Friday के दिन उनके 2 किले हाथों मे ओर 2 किले पेरो पर लगाके उन्हे सूली पर चड़ा दिया गया ।
Merry Christmas वाले दिन लोग किया करते है
ईसाई धर्म के लोग जीसस क्राइस्ट को ईश्वर के वंश मानते है Christmas का नाम भी जीसस क्राइस्ट के आधार पर है। क्रिसमस यीशु मसीह के जन्मदिन के तौर पर बनाया जाता है । उन्हे भगवान का वंश ओर ईसाई धर्म का सस्थापक भी कहा जाता है क्रिसमस के दिन लोग केक को काटना , तोहफे बाटना , क्रिसमस का पेड़ सजाने ओर पार्टी करना आम बात है । European देशों मे क्रिसमस के दिन कई लोग ऐसे है जो जुलूस निकालते है , जिसमे यीशु मसीह के बड़े अच्छे अच्छे झाँकिया दिखाई जाती है ।
Jaipur LPG Blast मे शेरा ने बचाई कहीं लोगों की जान
क्रिसमस को सबसे पहले किसने मनाया था
क्रिसमस को सबसे पहले रोमन साम्राज्य के लोगों ने 25 दिसंबर को शीतकालीन सक्रांति के रूप मे मनाया गया था । ये रोमन साम्राज्य के लोगों ने पहली बार मनाया था । माना जाता है की सबसे पहले क्रिसमस 25 दिसंबर को 336 ईशवी को रोम मे मनाया था ।
Chritmas Tree सजाने की शुरुवात कैसे हुई
Chritmas Tree सजाने की शुरुवात सबसे पहले North यूरोपी ने की थी । हजारों साल पहले इन्होंने Chritmas Tree सजाने की परंपरा की शुरुवात की थी तब उससे पहले, फर ,नाम का एक पेड़ था तब उस पेड़ को सजाकर इस त्योहार को मनाया जाता था कई लोग चेरी के पेड़ की टहनियों को भी Chritmas सजाने के काम मे लाते थे ।
लेकिन जो लोग क्रिसमस का पेड़ नहीं खरीद पाते थे वो पेड़ की टहनियों को पिरसमिड की शक्ल देकर क्रिसमस मनाने मे लाते थे । समय के साथ Chritmas Tree का चलन बड़ता गया ओर अब हर इंसान क्रिसमस ट्री लाता है। ,कहते है की क्रिसमस ट्री के ऊपर अगर घड़िया लगाई जाए तो उसकीं खूबसूरती के साथ सजाने से जो घर मे बुरी शक्ति हो वो दूर चली जाती है ।
Merry Christmas Wishes
|
|
|
|
Happy Merry Christmas Day 2024-25
follow us on Facebook for more updates