Dr. Manmohan Singh ने एम्स मे ली आखिरी सांस

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh, एम्स मे ली थी आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh अब हमारे बीच नहीं रहे , गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया ।

पूर्व प्रधानमंत्री 92 साल के थे , पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की गुरुवार को अचानक से तबीयत खराब हो गई , ओर फिर उन्हे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान या एम्स हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया था ।

मनमोहन सिंह जी दो बार भारत देश के प्रधानमंत्री रहे है , उनका कार्यकाल 22 मई 2004 से लेकर 26 मई 2014 तक रहा है ।

NOTE –> एम्स के मीडिया वालो ने Manmohan Singh के निधन के बारे मे जानकारी दी है।

Dr.  Manmohan Singh का  निधन कब हुआ ?

एम्स के मीडिया ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी हमारे बीच नहीं रहे ओर Manmohan Singh जी की 92 साल की उम्र मे निधन हो गया है । उन्हे उम्र के साथ सावस्थि के कारणों की बजह से गुरुवार को 26 दिसंबर 2024 को शाम के करीब 08:06pm पर एम्स मे भर्ती कराया गया था ।

Manmohan Singh को क्या हुआ था 

मनमोहन सिंह जी अपने घर अचानक से बेहोश हो गए थे फिर घर पर ही डॉ को बुलाया ओर घर पर उपचार देने की कोशीश की गई ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण उन्हे दिल्ली के एम्स इमरजंसी मे लाया गया , डॉक्टर के काफी मेहनत करने के बाद भी मनमोहन सिंह को बचाया नहीं जा सका , ओर उन्होंने 9 बजके 51 मीनट के आसपास अपनी आखरी सांस ली ।

मनमोहन सिंह 1991 से लेकर 1996 तक देश के वित मंत्री रहे थे । 1991-1996 के दौरान पीवी नरसिम्हा राव जी देश के प्रधानमंत्री थे ।

 

Jaipur LPG blast मे Virat kohli ओर Hardik pandya ने दिया Donation

राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने क्या कहा

राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh के निधन के बारे मे लिखते हुए कहा ; की पूर्व प्रधानमंत्री डॉ . मनमोहन सिंह जी उन नेताओ मे से एक ऐसे नेता थे जो अपनी वाणी से चुप कराते थे । उन्होंने पड़ाई से लेकर लोग कल्याण तक ईमानदारी ओर निष्टा से काम किया , अनेक पदों पर अलग अलग भूमिका मे काम करते हुए उन्होंने अर्थववस्था के काम मे भी अपनी अहम भूमिका निभाई ।

राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने लिखते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने देश के लिए उनकी सेवा या मदद , ओर बेदाग वाली राजनीतिक जीवन के लिए उन्हे हमेशा याद किया जायगा । उनका निधन पूरे देशवासियों के लिय बहुत बड़ी क्षति है । राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू जी लिखती है की मे देश के सबसे महान सपूतों मे से एक को आदरपूर्वक श्रदानजली अर्पित करती हूँ ।

NOTE–> पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पे अनेक महान नेताओ ने दुख जताया है , जेसे की या

 

follow us on facebook for more updates 

https://www.facebook.com/worldstory128

Leave a Comment