Mahalakshmi के कर दिए 59 टुकड़े – murder case closed

आइए जानते है की उस दिन एसा क्या हुआ था की Mahalakshmi को अपनी जान गवानी पड़ी | चलिए जानते हैं 23 दिन तक चले इस केस के बारे मे |

 

2 september की वो रात Karnataka के Bengaluru का वायलिकावल इलाका यहाँ एक flat पर 29 साल की Sales woman Mahalakshmi की बेरहमी से हत्या कर दि गई  . किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी कि यहां पर इतनी खौफनाक चीज हुई है. सब कुछ यूं ही चलता रहा. तभी महालक्ष्मी की मां मीना राणा अचानक से एक दिन उसके घर आ गई . बेटी का फोन कई दिनों से off आ रहा था. ओर ना अता था न कोई पता. माँ  के साथ Mahalakshmi की जुड़वा बहन भी वहाँ आई. 21 september  2024 को दोनों ने जैसे ही Mahalakshmi का flat खोला, तो उनके होश उड़ गए थे .

कमरे में खून के धब्बे, छोटे छोटे मांस के टुकड़े और सामान इधर उधर पड़ा हुआ था. बदबू इतनी थी कि वहाँ  खड़ा रह पाना भी मुश्किल हो रहा था. दोनों ने देखा कि खून के छीटे Frizz के पास जाकर खत्म हो रहे है थे . माँ Frizz के पास गईं. उन्होंने जैसे ही Frizz का door खोला तो बस अंदर से  एक चीख  निकली. अंदर 30 से 40 टुकड़े इंसानी शरीर के थे. नीचे Mahalakshmi का कटा हुआ सिर भी था. उसकी माँ की चीख सुनकर ओर भी कई सारे लोग आ गए . इसके बाद तुरंत ही पुलिस को फोन करके बुलाया गया .

फ्रिज़ मे मिले 59 इंसानी टुकड़े

Mahalakshmi  के घर के बाहर बहोत सारे लोग इखट्टे हो गए थे . तभी वहाँ  पर police आ  गई . आपको यकीन नहीं होगा की पुलिस वाले खुद उस कमरे में खड़े नहीं हो पा रहे थे . बदबू ही इतनी ज्यादा थी की वहाँ पर खड़े रहना किसी के लिए भी possible ही नहीं था . तुरंत ही forensic team को जांच के लिए बुलाया गया था लेकिन वो लोग भी इस नजारे को देखने के बाद वो भी डर गए.

Mahalakshmi photo

मदद के लिए post mortem हाउस से कुछ लोगों को बुलाया गया. लाश  के  59 टुकड़े Police को मिले थे . उस कमरे से Evidence को इकट्टा किया गया. फिर शुरू हुई पुलिस investigation . कौन था महालक्ष्मी का कातिल? हर किसी को बस यही एक जवाब चाहिए था. तो चलिए वो time भी आ गया है उसके killer के बारे मे जानने का

आखिर Mahalakshmi का कातिल कौन था ?

माँ मीणा ने पुलिस को बताया- हम लोग असलियत मे नेपाल के टीकापुर इलाके के रहने वाले हैं. मैं पति Charan singh  के साथ करीब 35 साल पहले Bengluru  शिफ्ट हो गई थी. हम यहां कमाने के लिए आए थे. हमें यहां आकर जुड़वा बेटियां हुईं. नाम रखा महालक्ष्मी और लक्ष्मी. फिर दो बेटे उक्कुम सिंह और Naresh  हुए. Mahalakshmi की शादी फिर नेलमंगला इलाके में रहने वाले hemant das  के साथ कर दी गई.

Mahalakshmi photo

कौन था Hemant ?

Hemant Mahalakshmi का पहला पति था ओर Hemant मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाता था . तब Mahalakshmi ने भी एक मॉल के beauty center में नौकरी करना शुरू कर दिया. दोनों को एक बेटी भी हुई. लेकिन 2023 में Mahalakshmi और Hemant के बीच दूरियां आ गईं. तब दोनों अलग – अलग हो गए.  Mahalakshmi  फिर से वायलिकावल इलाके में  रहने लगी.

Mahalakshmi की ममी हमेशा 15 से 20 दिन में एक बार उससे मिलने जरूर आया करती  थी. लेकिन जब उसका फोन बंद हुआ तो उन्हे टेंशन हो गई. mahalakshmi अपनी दूसरी बेटी के साथ उसके घर आई. तो देखा उसकी तो लाश टुकड़ों में कटी पड़ी है.

पुलिस ने करी पति हेमंत पूछताछ

Mahalakshmi  के पति Hemant से भी पुलिस ने पूछताछ करी . Police को शक था कि कहीं इस काण्ड के पीछे Hemant का ही हाथ ना हो. क्योंकि महालक्ष्मी और Hemant की आपस में बिल्कुल भी बनती नहीं थी. इसी साल यानि 2024 फरवरी के महीने में महालक्ष्मी ने अपने पति Hemant के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी कराई थी.

लेकिन हेमंत ने police को जो कुछ भी बताया उससे वो भी हैरान रह गए थे . Hemant बोला- साहब मेरी पत्नी का अशरफ नाम के हेयर ड्रेसर के साथ affair चल रहा था. अशरफ उसे अक्सर घर लेने और बाइक पर छोड़ने भी आता था. उसी ने महालक्ष्मी की हत्या भी की होगी.

Police का focus अब अशरफ पर था

अब पुलिस का पूरा का पूरा focus अशरफ की तरफ हो गया. पुलिस ने Hemant की शिकायत के बाद पुलिस ने अशरफ को डूँड़ा . अशरफ बेंगलुरु में ही कही पर था और अपने काम पर था. पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने लाई. वहाँ उससे लंबी पूछताछ की गई. फिर पुलिस ने उसके बयान ओर उसकी लोकेशन, call detail  और चश्मदीदों की गवाही के बाद police ने पूछताछ के बाद अशरफ को बली यानि छोड़ दिया.

दो लोग स्कूटी से Mahalakshmi घर आए थे

अब Police ने उस इलाके में लगे सारे CCTV कैमरों को तलाश किया . इन कैमरों से ये पता चला कि 2  september की रात को 2 लोग स्कूटी से Mahalakshmi के घर आए थे. हालांकि, footage  में इन दोनों लोगों के चेहरे नहीं दिखे. जांच यूं ही चलती रही. अब ये तो clear था कि ना  तो Hemant और ना ही अशरफ का इस murder मे कोई हाथ था. तो आखिर वो तीसरा आदमी था कौन जिसने इतनी कुरुरता से महालक्ष्मी का murder किया. जांच चलती रही.

कातिल का पता police को लग गया था 

पुलिस teams दिन रात इस case की गहराई से जांच करती रहीं. बाद में उन्हें एक सुराग हाथ लगा. कातिल के भाई का पुलिस को पता चल गया था . जिस murderer की पुलिस को तलाश थी, उसका परिवार भी मुंबई में ही रहता था . कातिल के एक भाई तक बेंगलुरु police पहुंची. कातिल के भाई ने पुलिस को बताया कि महालक्ष्मी के murder के बाद उसके भाई ने उसे खुद ये बताया था कि उसने महालक्ष्मी को मार दिया है.

मौत से पहले अतुल सुभाष के साथ क्या हुआ था पूरी कहानी जनलों

आखिरकार कातिल कौन था

कातिल का नाम था मुक्ति रंजन रॉय. आखिर कौन था ये मुक्ति रंजन रॉय और किस लिए उसने महालक्ष्मी को मारा था . इस समय मुक्ति कहां था ? इन सभी सवालों के जवाब Police  जानना चाहती थी. case की Investigation को और तेज कर दी  गई.

आखिरकार पुलिस को पता चला की मुक्ति रंजन इस समय Odisha में है. पुलिस tream alert  हो गईं. तभी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. 25 september को पुलिस को भद्रक city में मुक्ति रंजन रॉय की लाश मिली . मुक्ति ने suicide कर लिया था. आरोपी के पास Police  को एक Diary और death Note  मिला. मुक्ति रंजन फंडी village का रहने वाला था और बेंगलुरु में एक कपड़े की शॉप में काम करता था.

Death Note में क्या लिखा था

रंजन ने अपने death Note में लिखता है की  – मैंने 3 september को महालक्ष्मी का murder कर दिया था. उस दिन मैं महालक्ष्मी के घर पर गया था. हमारी किसी बात पर बहस हुई. तब महालक्ष्मी ने मुझपर हमला कर दिया. यह बात मुझे पसंद नहीं आई और गुस्से में मैंने उसे मार डाला.

फिर मैंने उसके मरे हुए शरीर के 59 टुकड़े किए और उन्हें Frizz  में डालकर वहाँ से भाग गया. मैंने room को साफ करने की कोशिश भी की थी ताकि लोगों को बदबू ना आ सके . महालक्ष्मी का character मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था. मुझे बाद में murder का पछतावा भी हुआ. क्योंकि गुस्से में मैंने जो कुछ भी किया वो बिल्कुल गलत था. मैं डर गया था इसलिए यहाँ भाग आया.

माया गोगोई डेका की डेड बॉडी के पास दो दिन तक बैठा रहा लड़का

मुक्ति रंजन ने भी किया suicide 

Odisha के फंडी गांव का रहने वाला मुक्ति रंजन भी पिछले दिन सुबह यानिकी 24 september को ही घर पर आया था. वो कुछ टाइम तक घर पर रुका और रात को scooty  से बाहर चला गया. इस बार वह अपना Laptop लेकर चला गया और उसके बाद वह कहाँ गया किसी को कुछ नहीं पता था . अगले दिन उसकी लाश  कुलेपाड़ा नामक कब्रिस्तान में लटका हुआ मिला.

fallow us on Facebook

https://www.facebook.com/worldstory128

 

Watch full video for better understanding

Leave a Comment