Mahakumbh जो कि हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और पवित्र Festival है, ये न केवल symbol of spiritual का प्रतीक है, बल्कि यह उन लोगों के लिए भी एक मंच रहा है जो इसके जरिए से सोशल मीडिया पर फेमस हुए है । आइए आज के इस article मे कुछ एसे चहरों के बारे मे जानेंगे जो महाकुंभ की वजह से famous हुए है । इन फेमस चहरों मे कुछ बाबा है तो कुछ सोशल मीडिया के famous infulancers है
यहाँ तक की mahakumbh 2025 मे कुछ लोग एसे भी आए जीनोहने महाकुंब मे लाखों रुपए कमाए है ओर वो भी सोशल मीडिया पर famous हो गए है । आपको ये भी पता है की कुछ लोग एसे भी है जो सन्यासी बन गए और वो लोग भी आज इंटरनेट पर धूम मचा रहे है और वो भी फेमस हो गए है।
चलिए शुरू करते है और जानते है की mahakumbh 2025 मे अभी तक कितने लोग फेमस हुए है ओर वो किस किस वजह से सोशल मीडिया पर famous हुए है आइये जानते है ।
1.)पहले नंबर पर आते है कांटे वाले बाबा
इन बाबा का तो क्या है कहना है ये खूद तो फेमस हुए ही, साथ मे इस पापा की परी को भी फेमस कर दिया । ये कांटे वाले बाबा कही तरीकों से फेमस हुए है । पहले इनके बारे में थोड़ा बहुत जान लेते है फिर इनकी फेमस होने की वजह को भी जानेंगे ।
कांटे वाले बाबा का असली नाम रमेश कुमार मांझी हैं। उनका कहना है कि वो 50 सालों से कांटे पर लेटते चले आ रहे हैं। ये भी एक वजह है जिसकी वजह से ये फेमस हुए है ।
और फेमस होने की दूसरी वजह सुनकर तो शायद आप हंस पड़ोगे, कुछ दिन पहले महाकुंभ नगर में एक रिपोर्टर इनसे एक सवाल पूछा था कि क्या ये कांटे असली है या फिर नकली ये सवाल उन्हे पसंद नहीं आया और उन्होंने उस reporter को थप्पड़ मार दिया ।
अब बात करते है इनके फेमस होने की तीसरी वजह के बारे में, इस बाबा का तीसरी बार फेमस होने का credit तो इस पापा की परी को जाता है जिसने तीसरी बार इस बाबा को फेमस किया है और ये महोतरमा खूद भी फेमस हो गई ताकि लोगों से गालियां खा सके ।
जैसेकी viral विडिओ मे देखा होगा की कांटे वाले बाबा जमीन पर बैठकर दान के पैसों को समेट रहे हैं। फिर इस मोटी की entry होती है और उनसे पैसे मांगती है। ये मोटी कहती है कि आपको पैसों की क्या जरूरत है। ये पैसे मुझे दे दो। इस पर बाबा कहते हैं कि उनके घर में बच्चे हैं पर ये मोटी उनसे लगातार बहस करती रहती है फिर infulancers इसके ऊपर विडिओ बनाते है और इस मोटी को jail करवा देते है । इस दीदी ने सोचा की महाकुंभ के आड़ मे, मैं भी फेमस हो जाऊँगी और पैसे कमाऊँगी ।
2.) अब आते है चिमटे वाले बाबा
ये बाबा भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गए है इनके फेमस होने की वजह भी काफी अनोखी है क्योंकि महाकुंभ 2025 के मेले मे ही चिमटे वाले बाबा ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को बहुत पीट दिया था। आखिर चिमटे वाले बाबा ने इस infulancer को क्यों पीटा ! जानकारी के मुताबिक चिमटे वाले बाबा ने उसको इसलिए पीटा क्योंकि उनको उसके अटपटे सवाल पसंद नहीं आए थे। और इसी वजह से चिमटे वाले बाबा भी फेमस हो गए । इनकी एक और खास बात है ये अपने एक हाथ को ऊपर उठा के रखते है
3.)Mahakumbh 2025 की प्यारी Mona lisa
हम इंडियन मोना लिसा की बात कर रहे है जोकी इंडिया को भी महाकुंभ 2025 के दोरान ही पता लगा है की हमारे पास भी एक मोना लिसा है । आइए अब बात करते है की ये महाकुंभ मेले से कैसे फेमस हुई है ओर मोना लिसा वहाँ पर क्या काम करती है । मोना लिसा की brown आंखे है और ये ही सबसे बड़ी वजह है उनके फेमस होने की, आओ आपको इनका असली नाम ओर काम बताता हूँ ।
इनका नाम है मोनी भोंसले जोकी इंदौर की रहने वाली है और ये महाकुंभ मे रुद्राक्ष की माला को बेचने का काम करती है । इनका पूरा परिवार महाकुंभ मे माला बेचने का काम करता है । लेकिन कुछ चपरी reporters ने बताया की मोना लिसा youtubers से परेशान होकर महाकुंभ मेले को छोड़कर अपने घर चली गई है।
जिससे कुछ हपसियों के चेहरे मायूस हो गए है लेकिन मोना लिसा के दादा जी का कहना है की मोना लिसा यहीं है ओर महाकुंभ मेला खतम होने के बाद ही यहाँ से घर लोटेगी । तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है महाकुंभ मे जाओ ओर अपनी आंखे सेक लो ।
महाकुंभ मे मोना लिसा की कितनी कमाई है ये जानकर आपके होश उड़ने वाले है । अगर मोना लिसा के फेमस होने के बाद से सुरुआती 10 दिनों की बात करे तो उन्होंने 10 दिनों मे 10 करोड़ रुपए कमाए है ये कहना है इंडियन youtubers और कुछ मीडिया reporters का , लेकिन मोना लिसा ने इस चीज पर बताया की ये सब कुछ झूट है अगर मैं इतना पैसा कमाती तो मैं यहाँ पर माला थोड़ी ना बेच रही होती, तो फिर ये थी इनके फेमस होने की कहानी ।
2025 के Mahakumbbh मे जारी होंगे 6 रंग के E- Pass
4.) अब आते है फेमस इंसान जिनका नाम है iiT बाबा अभय सिंह।
आइए इनके बारे मे भी जानते है की ये इतने फेमस क्यों हुए ओर क्या है इनके जर्नी की कहानी इनका नाम अभय सिंह ग्रेवाल है, जोकि महाकुंभ में IITian बाबा के नाम से famous हैं. अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव सासरौली से हैं. अभय अपने परिवार के इकलोते बेटे हैं. इनकी एक बहन है जो अपने परिवार के साथ कनाडा मे रहती है .
ये पढ़ाई के मामले में हमेशा से first रहें. डी.एच.लारेंस स्कूल में पढ़ाई करते हुए इन्होंने टॉप किया और साल 2008 में 731वीं रैंक के साथ मुंबई के आईआईटी में admission लिया. यहां से एरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान इन्होंने philosophy की पढ़ाई भी की.लेकिन अब ये सन्यासी बाबा बन जुके है और इन्हे अब iit बाबा के नाम से लोग इन्हे जानते है
अभय सिंह ने mahakumbh के दौरान कई मीडिया को इंटरव्यू दिए और बताया कि, 2021 में वे कनाडा से लौटे और इसके बाद से महादेव की शरण में आगए हैं. महादेव इन्हें वो रास्ता दिखा रहे हैं, जिस रास्ते पर चलने की वे 9 साल पहले से तलाश कर रहे थे. ये वजह है की लोगों का ध्यान इनकी तरफ गया . ओर खास बात तो ये है की ये 36 लाख का पैकेज छोड़कर सन्यासी बने है ।
5.) Russian girl और अघोरी बाबा का प्यार
एक reporter russian लड़की का Interview लेता है . और वो russian लड़की से पूछता है, की क्या आपको हिंदू धर्म पसंद है? और इस धर्म मे आपको क्या अच्छा लगता है? इस पर russian लड़की हस्ते हुए जवाब देती है कि वह भगवान गणेश जी की भक्त हैं. वहीं, जब उसी Reporter ने अघोरी बाबा से पूछा कि क्या ये russian लड़की आपकी तपस्या में भंग डालती है तो बाबा शर्माते हुए हँसते है . यह प्यारा और अनोखा पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और ये दोनों couples भी अब famous हो जुके है और साथ ही लोग इनके प्यार के मजे ले रहे है