हैलो दोस्तों कैसे हो आप सभी लोग , तो आज हम आपके लिए लाए है दिल दहलाने वाली खबर ।
जो की इसे देखने के बाद इतना तो एहसास दिला देती है की इंसान माने तो सब कुछ है ओर नहीं माने तो कुछ भी नहीं ।
Jaipur में LPG गैस का धमाका
दिन शुक्रवार ओर तारीख 20 दिसंबर की सुबह जयपुर शहर के भांकरोटा इलाके मे भयंकर बिसफोट हुआ था । आपको बता दे की एक LPG गैस से भरा हुआ टैंकर हाइवे पर जा रहा था टैंकर हाइवे पर कट से यू टर्न ले रहा था । तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने टैंकर पर सीधी टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही LPG से भरा हुआ टैंकर की नौजल टूट गई ओर LPG गैस बाहर आने लगी । ओर कुछ ही सेकंड बाद 200 से 300 मीटर तक LPG गैस फैल गई ।
गैस बाहर आने से उस इलाके मे धुंद सी हो गई ओर फिर ड्राइवरों को दिकना कम हो गया ओर फिर गाड़ियां आपस मे टकराने लगी ओर कई गाड़ियां तो रोड पर ही बंद हो गई थी जब बंद गाड़ियों को स्टार्ट करने लगे तो उसमे से चिंगारी निकली ओर चिंगारी से गैस ने आग पकड़ ली। जब LPG 200 से 300 मीटर फैल गई थी तब जितनी इलाके मे गैस फैल गई थी फिर उतने ही इलाके मे गैस ने आग पकड़ ली । ओर सबकुछ जलने लगा सारी गड़िया खतम हो गई ओर कई लोगों की मौत हो गई आसमान आग की लपटों से पूरा लाल हो चुका था ।
शेरा ने बचाई कई घायलों की जान
स्थानीय लोगों ने बचाई कई घायलों की जान। अजमेर रोड पर जहाँ ये हादसा हुआ वहाँ पर एक गड़वाली कॉलोनी थी उस कॉलोनी मे एक शेरा नाम का लड़का जॉगिंग करने रोड पर गया था जब वो मॉर्निंग वाक कर रहे थे तभी एक जोरदार धमका हुआ ओर आसमान मे आग के गुब्बारे दिखाई देने लगे।
ये नजारा देखकर शेरा खुद भी घबरा गए उनके आँखों के सामने कई गाड़ियां जल कर खाक हो गई । शेरा को लोगों की चिल्लाने की आवजे सुनाई दी तब शेरा ने देखा की गैस ओर भी जादा फैल गई थी आग ने ओर भी जादा खतरनाक रुप ले लिया । Shera ने कुछ गाड़ियां हादसे से पहले ही रुका ली , तब अपने भतीजे को फोन किया ओर घर मे खड़ी 4 या 6 गाड़ियों को लेकर आने को कहा।
जान की परवाहा भी नहीं की shera ने
Shera ने बताया कीजैसे ही आग लगी तब कुछ लोग मेरे तरफ आते दिखाई पड़े । ओर मैं फीर आगे गया ओर तब तक गाड़ियां भी आ गई थी । तब कुछ लोग खेतों मे भागते हुए दिखे जो घायल अवस्था मे थे । तब उन्हे अपने गाड़ी मे बिठाया ओर Hospital भेजा । तब तक पुलिस वाले भी पहुँच गए थे ओर पुलिस वालों ने भी मदद की .
जहाँ पर ये हादसा हुआ वहाँ पर चिल्लाने की आवाजे आ रही थी । शेरा ओर पुलिसकर्मी वहाँ गए । उन्होंने देखा आग से जले हुए लोग बहुत दर्द से झुँझ रहे थे । शेरा बता रहे थे की जब हमने उन्हे देखा तो हमारी आखों मे आँसू ओर हाथ काप रहे थे हमने हिम्मत जुटाई ओर सभी लोगों को अपनी गाड़ियों से Hospital भेजते गए । तब तक एम्बुलेंस भी आ गई थी तब घायलों को धुलेट अस्पताल ओर SMS अस्पताल के लिए भेजना शुरू कर दिया ।
MahaKumbh mela 2025 मे कब शुरू होगा ? जान लीजिए कुछ अनोखी बाते
देवदूत बनकर आए शेरा
देवदूत बनकर आए shera ने बताया की मे रोज इसी रोड पर करीब 5 बजे सुबह अपने कॉलोनी से निकलता हूँ आज भी इसी समय पर निकला था । लगभग 30 मीनट दोड़ने के बाद मैं रोड़ किनारे खाली जगह पर कसरत करने लगा तभी अचानक से जोरदार का धमाका हुआ । आँखों के सामने उजाला सा आ गया पीछे मुड़ कर देखा तो आसमान मे आग के गुब्बारे उड़ रहे थे । Shera ने बताया की अपनी आँखों से ऐसा भयानक हादसा पहली बार देखा ।
follow us on Facebook for interesting content.
https://www.facebook.com/worldstory128
