Diljit Dosanjh Biography and struggle story in hindi

IN THIS STORY

  • Diljit Dosanjh ने कहा की मुझे बोला गया था कि पगड़ी वालों को Bollywood में हीरो का रोल नहीं मिल पाएगा।
  • किसिको कभी लगा ही नहीं था की गरुदुवारे मे कृतन करने वाला लड़का एक दिन इतना बड़ा star बन जायगा |
  • English language ने दिलजीत को काफी परेशान किया है एक बार तो इंग्लिश न आने की वजह से उने धक्के मारके बाहर निकाल दिया था |
  • दिलजीत का कहना है कि अगर वह म्यूजिक इंडस्ट्री में सफल नहीं होता तो वह किसी कारखाने में काम कर रहा होता .

Diljit dosanjh concert

जैसे ये लड़की दिलजीत के concert पर रो रही थी आज आप इनकी कहानी सुनकर रोने वाले हो अगर आप इस विडिओ को पूरी देखते हो | जी हाँ हम आप सबके Favorite singer Diljit Dosanjh की Biography और struggling स्टोरी बताने वाले है इस article को लास्ट तक जरूर पढ़ना क्योंकि आज आपको बहुत कुछ पता लगने वाला है |

Diljit Dosanjh INTRODUCTION

Diljit Dosanjh के बारे मे पहले basics से शुरू करते है| इनका जन्म पंजाब के दोसांझ कलां में हुआ था. उन्होने Punjabi Music Industry में अपना नाम बनाने के लिए काफी struggle भरा सफर तय किया है. आज हम आपको बताएंगे की कैसे स्थानीय गुरुद्वारों में प्रदर्शन करते-करते दिलजीत दोसांझ बन गए पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का इतना बड़ा नाम । 

Diljit Dosanjh एक गाना गाने के कितने पैसे charge करते है 

Diljit Dosanjh ने अपना पूरा Focus  म्यूजिक की दुनिया में लगा दिया था. वो दिन रात एक करके म्यूजिक का रियाज़ करते थे. दिलजीत दोसांझ एक गाना गाने के लिए करीब 8 से 10 लाख रुपये fees लेते हैं. दिलजीत कई Bollywood की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वहीं, Reports  के मुताबिक, दिलजीत एक फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपये fees के तौर पर लेते हैं.
दिलजीत को लक्ज़री cars का बहुत शौंक है.दिलजीत की Fan Following कितनी ज्यादा है वो तो आप इस photo  से पता लगा ही सकते हैं. उनके पीछे fan’s की भीड़ सारी कहानी बयान कर रही है

Diljit Dosanjh Bollywood Journey

Diljit Dosanjh पंजाबी Music और फिल्म Industry का जाना माना नाम हैं। फैंस उन्हें ‘King of punjabi films’ भी कहना पसंद करते हैं। दिलजीत ने बॉलीवुड में भी अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है। उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्मों में singing से लेकर एक्टिंग तक में हाथ आजमाया है। कुछ साल उनकी ‘गुड न्यूज’ फिल्म आई जिसने अच्छा प्रदर्शन किया था। हिंदी फिल्मों और पंजाबी-हिंदी मिक्स गानों की popularity के कारण हिंदी audience के बीच उनकी पहचान बन चुकी है।

Diljit dosanjh images world story

ये पहचान उन्हें ऐसे ही नहीं मिली। गांव के middle class परिवार के एक लड़के के लिए फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान नहीं था। दिलजीत दोसांझ खुद एक किसान परिवार से आते हैं। जैसा कि वह अपने इंटरव्यू में बताते हैं कि उनका बचपन दिक्कतों के बीच गुजरा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने दसवीं तक ही पढ़ाई की और वो आगे पढ़ नहीं पाए। वे पंजाब के जालंधर जिले में दोसांझ गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम बलबीर सिंह और मां का नाम सुखविंदर कौर है। उनका असली नाम Daljeet Singh है जिसे उन्होंने बाद में बदलकर दिलजीत दोसांझ कर लिया था ।

Diljit Dosanjh करते थे कृतन

दिलजीत को बचपन से गाने का शौक था और वो गुरुद्वारे में गुरबानी कीर्तन किया करते थे। उस वक्त शायद ही किसी ने सोचा होगा कि गुरबानी कीर्तन करने वाला लड़का एक दिन पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में छा जाएगा। गुरुद्वारे में आते-जाते लोगों को कहीं ना कहीं उस बच्चे की आवाज भा गई और उसे आगे मौके मिलते गए। धीरे-धीरे दिलजीत दोसांझ के हुनर को दुनिया भर मे पहचान मिली और वो punjabi music Industry में आए। दिलजीत को उनके Fan’s ‘Urban Pendu’ भी बुलाते हैं। Urban का हिंदी मतलब शहरी और Pendu का मतलब पिंड यनीकी गांव है और  उनके फैंस उन्हें शहरी और देहाती का मिश्रण मानते हैं।

 

 

Allu Arjun story before and after Pushpa 2

डॉ भीमराव अंबेडकर की मृत्यु कैसे ओर किसने की थी – Dr. Bhimrao Ambedkar की Biography

Diljit Dosanjh in Punjabi film Industry

साल 2011 में उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म ‘द लायन ऑफ़ पंजाब’ थी। हालांकि, फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन उसका गान ‘लख 28 कुड़ी दा’ काफी पसंद किया गया। इसके बाद दिलजीत ने ‘जिन्हें मेरा दिल लुटया’ फिल्म की जिसने अच्छा बिजनेस किया।

Diljit Dosanjh Entry in Bollywood

Diljit Dosanjh ने कहा की मुझसे कहा गया था कि पगड़ी वालों को Bollywood में Hero का रोल नहीं मिल पाएगा। मैंने सोचा अगर ऐसा है तो कोई बात नहीं, मैं फिल्मे कभी नहीं करूंगा। लेकिन फिर खुद मेरे पास फिल्म का ऑफर आ गया। मैं एक रोल के लिए अपने आप को नहीं बदलूंगा। काम मिले या ना मिले। फिल्मों के लिए पगड़ी पहनना नहीं छोड़ सकता। दिलजीत को ऑडिशन देना पसंद नहीं है। वो अपने आपको कम घुलने-मिलने वाला व्यक्ति मानते हैं जो बॉलीवुड पार्टियों में शामिल होने से बचता है। दिलजीत इन सभी बातों को अपनी कमजोरी बताते हैं लेकिन वो ये भी कहते है की वो खुद को बदलना भी नहीं चाहते हैं।

Diljit Dosanjh English से डरते है

दिलजीत अपने इंटरव्यू में बेहद शांत नजर आते हैं। वो कई बार से मजाकिया बातें भी बोल देते हैं जो लगता नहीं कोई इंटरव्यू में बोल देगा। Diljit Dosanjh कई बार बता चुके हैं कि अंग्रेजी भाषा उनके लिए hard है। वो इसे सीखने की कोशिश भी कर चुके हैं लेकिन सफल नहीं हो पाए।

उन्होंने बताया कि कैसे ‘गुड न्यूज’ फिल्म के लिए वोग मैगज़ीन के साथ अंग्रेज़ी के कारण एक इंटरव्यू नहीं कर पाए। दिलजीत बड़े ही दिलचस्प अंदाज में एक इटंरव्यू में बताते हैं, “मैं तो हैरान ही हो गया जब उन्होंने सिर्फ एक फोटोशूट के लिए लंदन बुलाया। फोटोशूट तो कहीं भी हो सकता था। वहां वन टू वन इंटरव्यू था लेकिन अंग्रेजी में। मैं तो चुपचाप साइड होकर निकल लिया।” हालांकि, भाषा का उनके करियर पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा। उन्होंने पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में सफलता ही हासिल की है।

 

Diljit dosanjh wife and Baby

भारतीय मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक Diljit Dosanjh शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। हालांकि, कहा जाता है वो अपनी शादीशुदा जिदगी पर बहुत कम बात करते हैं। दिलजीत फिल्म और म्यूजिक दोनों पर अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश करते हैं।

इसके बाद दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “बचपन में मेरी मां हमेशा कहती थी कि बेटा हमारा कोई साइड बिजनेस नहीं है। अगर तुम कोई काम नहीं करोगे तो फिर तुम जिंदगी में बहुत पीछे रह जाओगे। मैंने बहुत गरीबी के दिन देखे हैं। तो फिर ये थी diljit dosanjh की struggle भरी जिंदगी 

अब भी दिलजीत कई projects से जुड़े हुए हैं।

fallow us on facebook 

https://www.facebook.com/worldstory128

 

Watch Full video :

Leave a Comment