इंडियन शतरंज के ग्रैन्ड मास्टर, गुकेश दोम्मराजू (D GUKESH)
ये उस लड़के की कहानी है जिसने छोटी सी उम्र मे ही ठान लिया था की मुझे World champion बनना है ओर उसने वो कर के दिखाया । आज वो The Youngest, World Chase Champion है । ये कहानी नहीं बल्कि D Gukesh की सच्चाई है
कुछ साल पहले 12 साल के लड़के ने कहा
आज से कुछ साल पहले 12 साल के लड़के ने कहा कि मुझको World Champion बनना है मुझे दुनिया में Number one बनना है। लेकिन ये नंबर 1 मुझे youngster होकर बनना है ।ओर उसने कर के दिखा दिया । इससे ये पता चलता है की भारत के youngsters भी किसीसे काम नहीं है ।
D Gukesh 12 दिसम्बर को World Chase Champion बन गए
अब आज की तारीख। 12 दिसम्बर, 2024 को 18 साल के d gukesh Youngest Ever Chase चैंपियन बन गए। अब दुनिया में Chase Champion Indian है। हमारा अपना लड़का d gukesh, 12 दिसम्बर को सिंगापुर में वर्ल्ड चैम्पियन बनकर इस दुनिया मे history create कर दिया है
It’s a proud moment, for India
हम d gukesh की तारीफ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वर्ल्ड चैंपियन तो दुनिया में कई लोग बनते है लेकिन छोटी सी उम्र मे इतनी सफलता ये हर किसी की बसकी बात नहीं है । हालांकि वर्ल्ड champion बनना अपने आप मे ये उपलब्धि बहुत बड़ी उपलब्धि की बात है, लेकिन गुकेश ने विश्वनाथन आनंद के बाद ना सिर्फ जीत हासिल की है बल्कि वह विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे इंसान , ओर Youngest, World Chase Champion मे पहले इंसान बन गए है । ये है रियल power इंडियन खिलाड़ी की जो शतरंज मे ग्रैन्ड मास्टर बन गया हमारा प्यारा गुकेश दोम्मराजू ।
140 कोरोड़ लोगों के देश से निकला एकमात्र लाल
18 साल का ये लड़का पूरी दुनिया ,यानि, 140 करोड़ की इस आबादी वाले देश मे वो एकमात्र एसे इंसान बन गए है जिन्होंने छोटी सी उम्र मे World Chase Champion का सपना पूरा किया है salute एसे माँ ,बाप को जिसने एसा लाल हमारे देश को दिया है ।
इस आबादी मे d gukesh के ने बाजी मारी ।
चीन के डिंग रेल को हराकर ये मुकाम हासिल किया हैं और सारी दुनिया d gukesh,के लिए तालिया पीटने लगती है। चीन के खिलाड़ी सफेद मुहर के साथ , d gukesh काले मुहर के साथ मैच खेल रहे थे । मैच मे ऐसा लग रहा था मानो मैच टाई हो जायेगा लेकिन गुकेश के दिमाग मे कुछ और ही चल रहा था।
तिरपनवी चाल (53 वी ) मे d gukesh ने ऐसी चाल चली की चीन के खिलाड़ी डींग का ध्यान भंग हो गया ।और फिर उन्होंने गलती कर दी । उसके बाद गुकेश ने उन्हे मौका नहीं दिया । और फिर पिछले साल के वर्ल्ड चैम्पीयन को हराकर खुद योगेस्टर वर्ल्ड चैम्पीयन का खिताब अपने नाम किया । ओर भारत के लाल गुकेश ने 140 कोरोड़ लोगों का सपना पूरा किया ।
D GUKESH की जीत की जलन
d gukesh के जीत की जलन काफी लोगों को हो रही होगी जैसे की रूस के दिग्गज , गैरी साहब है । Gukesh के जीत ने ये सब कुछ बदल दिया , गैरी ने ये रिकार्ड 22 साल मे अपने नाम क्या था ओर 2024 को यह रिकार्ड Gukesh के नाम हो गया है ।
D Gukesh की तारीफ कौन कौन करेगा
गुकेश की इस जीत से उनके परिवार वाले ही नहीं बल्कि देश के तमाम लोगों को खुशी है । गुकेश की तारीफ का डंका अभी पूरी दुनिया मे बज रहा है । एकमात्र ऐसा देश रूस है, जिसने ये रिकार्ड अभी खो दिया है ।
भावुक हो गए D Gukesh
चैम्पीयन बनने के बाद Gukesh भावुक से हो गए थे । भावुक होना भी क्यों नहीं था उनकी इतने सालों की मेहनत रंग जो लाई थी मुकेश champion बनने के बाद इमोशनल गए थे उनकी आँखों मे जो आँसू थे वो खुशी के आँसू थे । ओर बनता भी है यार इतनी छोटी सी उम्र मे 18 साल का लड़का तो अभी संभलना ही शुरू करता है ओर सपने देखता है जिंदगी की आगे की शुरुवात करता है सपने बुनने के लिय मेहनत करता है ओर Gukesh 18 की उम्र मे इतना बड़ा नाम कमा रहा है ।
गुकेश आँसू रोकने की बहुत कोशीश करते है लेकीन ये आँसू भी कमाल करते है खुशी हो या गम दोनों को दिखा देते है । आप बस इतना समझो की ये खुशी के आँसू है जो रोकने से नहीं रुकते है ।
Atul Subhash software engineer suicide in bangalore
D Gukesh का जन्म कब हुआ ?
d gukesh तमिलनाडु मे चेन्नई के रहने वाले है इनका पूरा नाम Domma Raju Gukesh है । इनका जन्म 29 may 2006 को हुआ था । 7 साल की उम्र से उन्होंने चैस खेलना शुरू कर दिया था । d gukesh को भास्कर नागैया ने coching दी इसके बाद नागैया इंटरनेशनल chase खिलाड़ी बने ।
गुकेश को शतरंज को लेकर बचपन से ही प्यार था उनके पिताजी डॉक्टर है ओर माताजी micro biologist है उनके पिताजी का नाम रजनीकान्त है वह एक E. N. T सर्जन है चैस से उन्हे स्कूल के दिनों से ही प्यार था । उनकी पड़ाई चेन्नई के अयनाम्बक्कम स्कूल से हुई है । इसी स्कूल मे उन्हे शतरंज से प्यार हुआ ओर गुकेश ने शतरंज पे ध्यान दिया फिर उनकी किस्मत चमकती गई । गुकेश 12 साल 7 महीने 17 दिनों मे grand master बन गए । 12 साल मेहनत करके रंग लाना अपने आप मे बहुत बड़ी बात है
World Chase Champion की training
d gukesh ने शतरंज की जानकारी अपने गुरु वेश्वनाथन आनंद से ली ओर उन्ही ने अपना खेल ओर कला गुकेश को दे दी ओर आज गुकेश ने उनकी बराबरी ही नहीं बल्कि youngest World Chase Champion का खिताब भी अपने नाम किया । गुकेश ने जो कहा था वो उन्होंने पूरा कर के दिखाया है ।
गुकेश ने काफी सोचा भी होगा की उन्होंने कितनी मेहनत की होगी यहाँ तक पहुचने के लिए । सुनने मे ओर देखने मे ओर पड़ने मे ये सब आसान लगता है लेकिन ये सब वो ही इंसान जान सकता हैं जिसके उपर बीतती है । हम उम्मीद करेगे की गुकेश आगे भी ऐसे ओर रिकार्ड को तोड़ते ही रहे ओर अपने परिवार ,गाँव ,जिले , देश का नाम ऐसे ही रोशन करे ।
fallow our account on facebook link is given below
https://www.facebook.com/worldstory128
World Chase Champion D Gukesh के खिताब (Award)
2015 – एशियन शतरंज चैम्पियनशिप (अंडर -12)
2018 – विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप (अंडर -9 वर्ग जीता ) , (अंडर -12 व्यक्तिगत रेपिड ,ब्लिट्ज )
2018 – एशियाई यूथ शतरंज चैम्पियनशिप
पाँच स्वर्ण पदक , 2018 मे ही फ़्रांस मे ओपन शतरंज टूर्नामेंट मे अन्तराष्टीय मास्टर बन गया
15 जनवरी 2019 को इतिहास के दूसरे सबसे छोटी उम्र वाले वाले खिलाड़ी बने थे
अब वो इतिहास के सबसे काम उम्र वाले खिलाड़ियों कि सूची मे तीसरे पायदान पर है ।
18 साल की उम्र मे शतरंज की बादशाह को हासिल करने वाले एकमात्र युवा है ।
my suggestions
vikrant masssey ने क्यों करी retirement की announcement