America में आग का केहर , हुई 24 लोगों की मौत , 12 हजार से जायदा लोगों के घर जलकर हुए खाक , आगे देखिए पूरी जानकारी
कैलिफोर्निया (California) के जंगलों से फैली आग
कैलिफोर्नियो (California) के जंगलों से फैली आग ने Los angeles (लॉस एजेलिस) मे एसी तबाही मचा रखी है की जो भी इस घटना के बारे मे सुनता है वो दंग रह जाता है । उस आग की चपेट मे लाखों के घर उजड़ चुके है ,ओर कुछ अपने घर को छोड़ने मे मजबूर हो रहे है ।
जो लोग घर छोड़ रहे है , उनमे कुछ America Filmy के कई बड़ी हस्तिया भी शामिल है । कैलिफोर्नियो मे लागि आग ने Hollywood Hills को भी अपने चपेट में ले लिया है । इस आग को कोई काबू ना कर पाया ।
1* America में आग का केहर
America में आग का केहर ,—- America के सबसे जायदा आबादी वाले los angeles Fire (लॉस एजेलिस)वाली जगहों के जंगलों में आग ने अब भयानक रूप ले लिया है । इस खतरनाक आग में अब तक मरने वालों की संख्या कम से कम 24 तक पहुँच गई है । इस आग से लाखों ,हजारों इमारते जल चुकी हैं । कैलिफोर्नियो (California) के जंगलों मे लगी आग ने ऐसा भयानक रूप लिया है की लोग उसे हैरान है ।
2* Hollywood Hills में मच रही तबाही
Hollywood Hills में मच रही तबाही , —- आबादी वाले los angeles Fire (लॉस एजेलिस)वाली जगहों के जंगलों में आग ने तबाही मचा रखी है ,जिससे लाखों लोग पलायन को मजबूर हो रहे है । इस भयंकर आग ने लगभग 12000 घरों को अपने चपेट में ले लिया है ।
3* जो बाइडेन ने विदेश जाने का दौरा किया रद
जो बाइडेन ने विदेश जाने का दौरा किया रद —— इस भीषण आग के के कारण President Joe Biden ने अपना विदेश जाने का दौरा रद कर दिया है । होना भी क्यों ना है ,देश के ऊपर इतनी बड़ी समस्या आई है ओर President Joe Biden देश का दौरा करे । कभी नहीं
4* Hollywood Hills के कई इवेंट canceled
Hollywood Hills के कई इवेंट canceled —- los angeles मे आग बेकाबू हो रही है । जिसके कारण Hollywood Hills के कई प्रोग्राम रद हो गए है । canceled वाले कार्यक्रम में , पामेला एंडरसन , की फिल्म शामिल है । दक्षिणी California जगह के जंगल में लगी भयानक आग के कारण 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा 19 जनवरी तक शिफ्ट कर दी गई है. ऑस्कर के लिए नामांकन की घोषणा मूल रूप से 17 जनवरी को स्थगित हो गई है ।
5* आग से हुआ नुकसान
आग से हुआ नुकसान —- अमेरिका की मीडिया एजेंसी के हिसाब से देखा जाय तो लगभग 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक के नुकसान का अनुमान लगाया है । Los angeles fire की जगह एक महंगे इलाकों मे से एक इलाका है ,los angeles मे Hollywood Hills की बड़ी बड़ी हस्तिया ओर उनके करोड़ों रुपये के आलीशान मकान है ।
2025 के Mahakumbbh मे जारी होंगे 6 रंग के E- Pass
6* Trump के निशाने पर अमेरिकी अधिकारी
Trump के निशाने पर अमेरिकी अधिकारी —– अमेरिका के President Donald Trump ने कैलिफोर्निया के अधिकारियों पर अक्षमता का आरोप लगाया। Trump ने अपने Truth Social Platform पर कहा, “यह हमारे देश के इतिहास की सबसे भयानक आपदाओं में से एक है। वे आग नहीं बुझा सकते । उन्हें क्या हुआ है ?
7* आग से कहां कितने खराब हालात
आग से कहां कितने खराब हालात— राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि Sunday को हवाएं कमजोर हो गईं और रात में फिर से तेज़ हो गईं । Palisades (पलिसेड्स) आग पर 11% काबू पा लिया गया था, लेकिन यह बढ़कर 23,600 एकड़ (9,500 hectare) तक पहुंच गई थी, जबकि ईटन आग 14,000 एकड़ पर थी और 15% पर काबू पा लिया गया था ।
8* कुछ नामचीन लोगों ने भी की मदद
कुछ नामचीन लोगों ने भी की मदद — पेज सिक्स के अनुसार, Kylie Jenner, Mark Zuckerberg, Prince Harry और meghan markle ने भी इन जगहों के लोगों का सहयोग किया। दूसरी ओर, पेज सिक्स के अनुसार, Jennifer Garner World Central Kitchen के साथ अपना volunteer किया । जिन्होंने इस भखतरनाक आपदा से प्रभावित लोगों को खाना खिलाया।