माया गोगोई डेका की डेड बॉडी के पास दो दिन तक बैठा रहा लड़का

बेंगलुरू मे डेड बॉडी के पास दो दिन तक बैठा रहा लड़का 



माया गोगोई डेका नाम की एक लड़की ओर एक लड़का hotel मे रहने के लिए room को रेंट मे लेते है |होटल के room मे जाने के बाद लड़का लड़की को मार देता है | इसके बाद वो लड़का उस लड़की की डेड बॉडी के साथ अगले दो दिन तक उसी कमरे मे उसी लड़की की लाश के साथ रहता है |
इसके बाद जब डेट बॉडी दो दिन तक कमरे मे बिना किसी साधन के रहती है तों वह लाश बदबू मारना शुरू कर देती है |

यही हुआ इस घटना मे भी —

जब लाश ने बदबू मारनी शुरू करी  तो लड़का लाश को वही उसी कमरे मे छोड़कर भाग गया | हालांकि bengaluru की police  इस घटना की जांच की कोशिश कर रही है , की वह लड़का उस लड़की की लाश के साथ पूरे दो दिनो तक उसी कमरे मे क्या कर था ,ओर क्यों रुका था |

ये हादसा कब ओर कहाँ हुआ

यह घटना bengluru मे Indiranagar मे three star hotel (अपार्टमेंट होटल रॉयल संगीत लिविंग ) की है |
बेंगलुरू poulic ने जब इसकी तह तक जाने लगी तो उन्होंने देखा , की वह लड़की की लाश aasam की रहने वाली की थी , जिसकी उम्र 19 साल की थी |ओर उसका नाम , माया गोगोई डेका ,है ।

24 नवंबर की ये घटना बहुत की खतरनाक थी |वह mobail फोन 24 नवंबर को ही कातिल ने बंद कर दिया था , इसी फोन के कारण बेंगलुरू की poulic ने इस घटना के बारे मे आगे पता किया था |

यही माया गोगोई डेका नाम की लड़की थी वो जिसकी लाश होटल के कमरे मे दो दिन से बंद थी ओर दो रहने के कारण वो लाश खराब होने लगी थी |

माया गोगोई डेका की हत्या

ओर जो फोटो आप उपर देख रहे है| वो वही होटल रॉयल संगीत लिविंग का कमरा है जिसमे माया गोगोई डेका की लाश दो दिनों रही थी ओर कमरे मे बेड की चादर के ऊपर, ओर फर्श पर लगे डेका के खून के दाग नजर आ रहे है |

                            माया गोगोई डेका phone

बेड पर एक mobail phone भी रखा हुआ है बेंगलुरू पौलिस ने बताया की मोबाइल फोन डेका का ही है |

24 नवंबर से लाश के पास पड़ा फोन इसी दिन कातिल ने बंद कर दिया था ओर इसी फोन से bengluru पोलिस ने पता लगाया की 24 नवंबर ही डेका का कतल (मौत) हुआ है
24 नवंबर से डेका की लाश अगले 2 दिनों तक यानि 26 नवंबर तक एसे ही बाद पर पड़ी थी |

माया गोगोई डेका को मारने के लिए मगाई नाइलोन की रस्सी

जिस बेड पर डेका की लाश थी उसी के पास एक नाइलोन की रस्सी भी रखी हुई दिखी थी , ओर इस रस्सी को online मँगवाया  गया था । ओर जिसने  इस नाइलोन की रस्सी को मंगवया, उसने  address इसी hotel ( रॉयल संगीत लिविंग) का दिया था ।

reception के cctv विडिओ मे देखा की, 23 नवंबर दोपहर मे करीब 12:31 के आस पास  बाहर से दो लोग reception के पास आते है । लड़के के सिर के उपर white colour की टोपी पहनी थी  ओर लड़की भी उसी लड़के के साथ cctv मे नजर आई थे । लड़की का मुस्कराते चेहरे से पता लगता है की ये दोनों लोग खुशी खुशी आए थे ।

डॉ भीमराव अंबेडकर की मृत्यु कैसे ओर किसने की थी – Dr. Bhimrao Ambedkar की Biography

दोनों बात करते हुए दिखाई देते है, बात करने के बाद लड़की पीछे रखे सोहफ़े  के ऊपर बैट जाती है, ओर लड़का रीसेप्शन पर digital payment करते हुए दिखाई देता है |थोड़ी देर बाद दोनों कमरे के तरफ जाते हुए भी दिखाई देते है ओर ये वो ही लड़की माया गोगोई डेका है जिसकी मौत अगले यानि 24 नवंबर 2024  को हुई थी

माया गोगोई डेका के साथ वो लड़का कोन था

                  माया गोगोई डेका murder mytery

cctv मे यह तो पता लग गया था की वो लड़की माया गोगोई डेका ही थी । लेकिन अब सवाल ये था की डेका के साथ वो लड़का कोन था जिसके साथ डेका होटल मे गई थी ।

माया गोगोई डेका नाम की ये लड़की 3 साल पहले असम  से bengaluru आई थी डेका social media पर video बनाने के साथ साथ वो एक education consultant fam मे काम करती थी ।
डेका अपने cousin ओर अपने sister के साथ एक किराया के फ्लैट बेंगलुरू मे रहते थे

करीब 6 महीने पहले social media के  जरिए आरव हरनी से जान पहचान हुई , ये वही लड़का है जो होटल मे डेका के साथ cctv मे नजर आया था । जिसकी उम्र 21 साल की है । ओर ये keral के kunoor के रहने वाले थे । इसी साल आरव ने  केरल से graduation करने के बाद bengaluru आया था फिर उसके बाद दोनों मे पहले दोस्ती हुई ओर फिर प्यार हो गया । अब वो मिलने भी लगे थे ।

क्या था Hotel के अंदर का राज

23 नवंबर को जब वो होटल रॉयल संगीत लिविंग मे आए थे । reception के cctv मे दिखा उनके कांदे पर दोनों के एक एक बैग है । ओर उन्होंने इसी hotel का एक कमरा एक दिन के लिए  book कराया था

24 नवंबर की सुबह जब उनके कमरे मे रखे telephone मे फोन करके पूछा  गया की आप कितने बजे तक room out करेंगे | तब आरव ने बताया की वो एक ओर दिन होटल मे रुकना चाहते है अगले दिन यानि 25 नवंबर को फिर  reception से उनके रूम मे फोन आया की वो कितने बजे room out करेगे । तब आरव हरनी ने कहा की हम 26 नवंबर को ही room out करेगे |

अब 26 नवंबर भी आ गई थी । 26 नवंबर की सुबह करीब 8:19 पर cctv मे आरव अकेले बाहर निकलते हुए दिखे ओर इस बार आरब के पास बैग भी नहीं था सिर पर वही white colour की टोपी थी ओर वापस ही नहीं आया ।

26 नवंबर की सुबह जब reception वाले वहाँ आए तो उन्हे पता था की आज आरव ओर माया गोगोई डेका को रूम आउट होना है ओर उन्होंने landline पर फोन किया पर कोई response नहीं आया ।

Fahadh Faasil नहीं करेंगे Pushpa 3 मे काम ?

waiter आरब ओर माया गोगोई डेका के कमरे मे घूसा 

जब Hotel वालों ने  फोन किया तो फोन मे घंटी बजती रहीं ओर फोन किसी ने नहीं उठाया । उसके बाद रीसेप्शन वालों ने आरव के फोन मे फोन किया तब आरब का फोन बंद आ रहा था । इसके बाद होटल का waiter आरब ओर माया गोगोई डेका के कमरे मे जाता है । ओर जब वो कमरे के पास पहुँचा तो उसने देखा की कमरे का दरवाजा unlock था । ओर उसने दरवाजे को दक्का दिया ।

दरवाजा जेसे ही खुला तो कमरे से बदबू आने लगी ओर बेड पर एक लाश ओर हर तरफ खून ही खून दिखाई देता है वह वहाँ  से बाहर निकल कर बाकी होटल वाले स्टाफ को इसके बारे मे बताता है । ओर फिर police को बुलाया जाता है ।

Police ने करी माया गोगोई डेका की जाँच 

6 पुलिस officers ने जब अंदर जाके देखा तो माया गोगोई डेका की लाश बेड पर पड़ी थी लाश को कंबल से लेपेटा गया था । लाश को देखकर एसा लग रहा था की डेका की मौत कम से कम दो दिन पहले हुई है लाश पर 10 बार चाकू से मारा गया था  । ओर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी ।

reception का cctv चैक  किया तो देखा की आरव हरनी अकेले होटल से बाहर निकला था ओर उसके  फोन को trace  किया तो पता चला की इसी फोन से उसने जाने के लिए cab को online बुक किया था । ओर उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है । ओर तब से ही आरव हरनी लापता है । bengaluru की पुलिस अभी भी उसकी तलाश कर रही है पुलिस के मुताबिक आरव हरनी के पास जादा  पेसे नहीं है । ओर वो जादा  दूर भी नहीं गया होगा ।

आरव हरनी लाश के साथ किया करने वाला था

पुलिस खुद हैरान है की आरव हरनी 2 दिन तक लाश के साथ किया  करना चाहता था,या तो माया गोगोई डेका की  लाश के टुकड़े कर किस्तों मे बिखेरना चाहता था ,ओर जब लगा की बसका नहीं है तो भाग निकला । बेगलुरु पुलिस का कहना है की जब डेका का फोन चैक  किया तो उनके बीच हजारों फोन ओर हजोरों sms हुए है । तब पता लगा की आरव हरनी ने डेका को क्यों मारा ।

 

follow us on facebook

https://www.facebook.com/worldstory128

WATCH ANOTHER MUDER MISTERY STORY ON YOUTUBE :

 

 

Leave a Comment